दिल्ली में जल्द ही 11 नए अस्पताल खुलेंगे

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सिसोदिया ने सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल (विकासपुरी) में बनाए जा रहे अस्पतालों और 6,838 आईसीयू बिस्तरों की क्षमता वाले सात नए अर्ध-स्थायी आईसीयू अस्पतालों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के एक बयान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही 11 नए अस्पताल खुलेंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को विभिन्न स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सिसोदिया ने सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल (विकासपुरी) में बनाए जा रहे अस्पतालों और 6,838 आईसीयू बिस्तरों की क्षमता वाले सात नए अर्ध-स्थायी आईसीयू अस्पतालों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

बयान में कहा गया है, “ये 11 नए अस्पताल दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को और बेहतर बनाएंगे तथा लाखों दिल्लीवासी इसका लाभ उठा सकेंगे।’

अधिकारियों ने सिसोदिया को बताया कि इन सभी अस्पतालों का निर्माण कार्य अगले साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

First Published on: August 25, 2022 12:07 PM
Exit mobile version