एनएसडी द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक त्योहारों को ‘बढ़ावा’ देने को लेकर 262 कलाकारों ने चिंता जताई

नई दिल्ली। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के 260 से अधिक कलाकारों, लेखकों और पूर्व संकाय सदस्यों ने इसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर धार्मिक त्योहारों को कथित तौर पर बढ़ावा देने को लेकर ‘‘गंभीर चिंता’’ जताई है।

एनएसडी के अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने इसके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए धार्मिक संदेशों पर आपत्ति जताई है और उन्हें तुरंत हटाने की मांग की है।

संस्थान ने हाल के समय में इंस्टाग्राम पर ‘करवा चौथ’, ‘ईद-उल-मिलाद’ और ‘दुर्गापूजा’ जैसे त्योहारों के बारे में पोस्ट किया था।

कलाकार एवं निर्देशक एम. के. रैना, अभिनेता सुधन्वा देशपांडे और एनएसडी की पूर्व निदेशक अनुराधा कपूर सहित 262 कलाकारों ने पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

पत्र में उन्होंने धार्मिक संदेश, फोटो आदि प्रसारित करने पर आपत्ति जताई है और कहा है कि यह इस तरह के संस्थानों की प्रतिष्ठा के खिलाफ है।

First Published on: October 26, 2021 8:51 PM
Exit mobile version