हंसराज कॉलेज तथा मिरांडा कॉलेज के बीच खेला गया क्रिकेट

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। महात्मा हंसराज मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज हंसराज कॉलेज तथा मिरांडा कॉलेज के बीच खेला गया। हंसराज कॉलेज की टीम ने पहले खेलते हुए 225 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें तरुण ने 57 गेंदों मे 19 चौकों तथा 6 चक्कों की मदद से 130 रनों की लाजबाव पारी खेली।

मोहित त्यागी तथा कप्तान सतीश पाठक ने क्रमश 41 तथा 20 रनों का अहम योगदान दिया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिरांडा कॉलेज की टीम 19 ओवरों मे केवल 98 रन ही सिमट गई ।

कप्तान सोनू गिरी ने सर्वाधिक 13 रनो का योगदान दिया। इस प्रकार हंसराज कॉलेज ने यह टूर्नामेंट 127 रनों से जीत लिया। मुख्य अतिथि मिरांडा कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर विजयलक्ष्मी ने विजेता टीम के कप्तान का सतीश पाठक को ट्रॉफी सौंपी।



Related