AAP ने किया दावा, दिल्ली में भाजपा कार्यालय के लिए औने-पौने दाम पर दी गई जमीन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली भाजपा को अपना कार्यालय भवन बनाने के लिए पॉश इलाके में दो एकड़ से अधिक जमीन महज दो करोड़ रुपए में आवंटित कर दी। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित यह जमीन किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यालय बनाने के लिए नहीं, बल्कि स्कूल बनाए जाने के लिए रखी गई थी।

हालांकि, भाजपा की ओर से फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। आप विधायक ने नयी दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा, एक ओर जहां भाजपा सरकार दिल्ली में सत्तारूढ दल (आप) को परेशान कर रही है। वहीं दूसरी ओर, उसने औने-पौने दाम में प्रदेश भाजपा को जमीन दे दी।

उन्होंने यह मांग की है कि दिल्ली भाजपा को अवश्य ही इस बात का खुलासा करना चाहिए उसे 10,000 वर्ग गज जमीन महज दो करोड़ रुपए में कैसे मिल गई । उन्होंने कहा, यहां कोई भी व्यक्ति इतने रुपये में दो गज जमीन भी नहीं खरीद सकता है।

उन्होने कहा, आम आदमी पार्टी की ओर से मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि क्या यह सच है कि यह जमीन स्कूल बनाने के लिए आवंटित की गई थी। केंद्र सरकार ने आप को पार्टी कार्यालय के लिए किराये के तौर पर करोड़ों रुपए अदा करने को कहा था। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने हमें इस कार्यालय से बार-बार निकालने की कोशिश की।

First Published on: February 12, 2021 12:50 PM
Exit mobile version