AAP सांसद संजय सिंह ने अमित मालवीय और मनोज तिवारी को भेजा लीगल नोटिस


राज्यसभा सांसद संजय सिंह, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर मुकदमा करेंगे।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
दिल्ली Updated On :

आप सांसद संजय सिंह ने अमित मालवीय और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। बीजेपी ने संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर मुकदमा करेंगे। इसे लेकर संजय सिंह ने कहा, “मेरी पत्नी अनीता सिंह के वोट के मामले में भाजपा के इन दोनों नेताओं ने गलत जानकारी देकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की है।”

आप सांसद ने आगे कहा कि इन लोगों (मनोज तिवारी और अमित मालवीय) ने प्रचार किया है कि अनीता सिंह का वोट सुल्तानपुर में बना हुआ है। जबकि सच्चाई यह है अनीता सिंह का वोट दिल्ली में बना हुआ है और वह पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में वोट डाल चुकी हैं।