इंडिया गेट की जगह अब से नेशनल वॉर मेमोरियल में प्रज्वलित होगी अमर जवान ज्योति

यानी अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से अब नेशनल वॉर मेमोरियल में शिफ्ट किया जाएगा।

नई दिल्ली। दिल्ली में 50 साल से इंडिया गेट की पहचान अमर जवान ज्योति का आज आखिरी दिन है। यानी अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से अब नेशनल वॉर मेमोरियल में शिफ्ट किया जाएगा।

शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे एक समारोह में इसकी लौ को वॉर मेमोरियल की ज्योति में मिला दिया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण करेंगे। जिस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि, जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।

अमर जवान ज्योति हटाने को लेकर बढ़ा विवाद

अमर जवान ज्योति हटाने को लेकर समर्थन और विरोध में बयानबाजी होनी शुरु हो गई है। जहां एक सरकार का दावा किया कि अमर जवान ज्योति पर जलने वाली ज्योत 1971 और अन्य युद्धों में शहीद होने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देती थी, लेकिन उनमें से किसी का नाम यहां नहीं लिखा था। वहीं विपक्षी पार्टियां इसे शहीदों का अपमान बता रही हैं।

शहीदों की याद दिलाती है अमर जवान ज्योति

अमर जवान ज्योति को पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में शहीद होने वाले 3,843 भारतीय जवानों की याद में बनाया गया था। इसे पहली बार 1972 में प्रज्जवलित किया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 फरवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था।

First Published on: January 21, 2022 1:52 PM
Exit mobile version