अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकारी, भाजपा को दी जीत की बधाई!


अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने पिछले 10 सालों में जनता ने मौका दिया। हमने बहुत सारे काम किए। शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में और भी अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कोशिश की।”


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
दिल्ली Updated On :

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि जनता का जो भी फैसला है उसे हम स्वीकार करते हैं। मैं इस जीत के लिए बीजेपी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जिस आशा के साथ जनता ने उन्हें बहुमत दिया है उसकी उम्मीदों पर वो खरा उतरेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने पिछले 10 सालों में जनता ने मौका दिया। हमने बहुत सारे काम किए। शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में और भी अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कोशिश की। दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को हमने सुधारने की कोशिश की। अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है, हम न केवल एक कंस्ट्रक्टिव अपोजिशन का रोल निभाएंगे बल्कि हम समाज सेवा, जनता के सुख-दुख में काम आना, व्यक्तिगत तौर पर जिसको भी जरूरत होगी हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएंगे। क्योंकि हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सकती है। जिसके जरिए लोगों के सुख-दुख में काम आया जा सकता है। वह काम करते रहेंगे और हमें आगे भी इसी तरीके से जनता के सुख-दुख में काम आना है। मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। आपने बहुत शानदार काम किया। बहुत मेहनत की। शानदार चुनाव लड़ा और सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।”

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ सत्ता से बाहर हुई है बल्कि खुद अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नहीं बचा पाए। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने उन्हें हरा दिया। इस सीट पर 14 राउंड की वोटों की गिनती के बाद अरविंद केजरीवाल को 42.18 फीसदी के साथ 25999 वोट मिले। विजेता प्रवेश वर्मा को फीसदी वोटों के साथ 30088 वोट मिले। कांग्रेस से संदीप दीक्षित को 7.41 फीसदी वोटों के साथ 4568 वोट मिले।