
नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी अदालत में बृहस्पतिवार सुबह एक विस्फोट हो गया। खबरों के अनुसार इमारत के तीसरी मंजिल पर आग लगने की जानकारी मिली है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, अदालत में एक लैपटॉप में विस्फोट हो गया, जिसके चलते रिकोर्ड रूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।
पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न 10 बजकर 40 मिनट पर विस्फोट की जानकारी मिली जिसके बाद घटनास्थल पर सात अग्निशमन गाड़ियां भेजी गईं।
अधिकारियों ने बताया कि अदालत में कार्यवाही निलंबित कर दी गयी है। फिलहाल आग लगने की सही कारण सामने नहीं आया है, अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।