दिल्ली में कोरोना से राष्ट्रीय औसत से पांच गुना अधिक मौत हुई: भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने सोमवार को दावा किया कि दिल्ली में प्रति दस लाख लोगों पर कोविड से हुईं मौत राष्ट्रीय औसत से कई गुना ज्यादा रहीं। इसने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार के तहत स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त है।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा को बहानेबाजी बंद करनी चाहिए और केंद्र की उसकी सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में टीके उपलब्ध कराने चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ल्डोमीटर वेबसाइट की रिपोर्ट ने शहर में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के सरकार के दावे की पोल खोल दी है।

उन्होंने कहा, वर्ल्डोमीटर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति दस लाख लोगों पर मृत्यु दर 234 थी। यदि हम 30 मई का आंकड़ा देखें तो दिल्ली में यह आंकड़ा 1,207 का है जो राष्ट्रीय औसत से पांच गुना ज्यादा है।

First Published on: June 1, 2021 9:06 AM
Exit mobile version