दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 26 हजार नए मामले, सर्वाधिक 368 मौतें


नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 25,986 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के कारण 368 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 10,53,701 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 14,616 पर पहुंच गई है।

बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान 81,829 नमूनों की जांच की गई थी और संक्रमण दर 31.76 प्रतिशत हो गई है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 99,752 हो गई है जबकि 9,39,333 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 51,718 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है। राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण 381 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि 24,149 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत थी जबकि सोमवार को यह 35.02 फीसदी थी।



Related