सितंबर से देश में कम होना शुरू हो जाएगा कोरोना का प्रभाव: पंडित जगन्नाथ

नई दिल्ली। कोरोना काल में सभी पॉजिटिव खबर सुनने को उत्सुक रहते हैं। वह खबर चाहे वैज्ञानिक दें, दवा कंपनियां दें, या फिर सरकार। हालांकि एक और क्षेत्र है जहां कोई गुरुजी या भविष्यवेत्ता अपनी तर्कपूर्ण खगोलीय गणना से कोरोना से जुड़ा सटीक अनुमान लोगों के बीच रखते हैं और उन्हें नकारात्मक माहौल से निकालकर उनमें जीवन के प्रति सकारात्मक भाव भरते हैं। बेंगलुरु स्थित सांई जगन्नाथ एस्ट्रोलॉजी सेंटर के संस्थापक पंडित जगन्नाथ ऐसे ही गुरुजी हैं।

पंडित जगन्नाथ अपनी सटीक और वैज्ञानिक भविष्यवाणी से सकारात्मक जीवन के प्रति लोगों का लॉजिकल मार्गदर्शन करते रहे हैं। प्रख्यात ज्योतिषी पंडित जगन्नाथ के अनुसार, देश में कोरोना का कहर अगस्त 2021 तक जारी रहेगा, लेकिन सितंबर से इसके प्रभाव में कमी आएगी। लोग हवाई यात्रा नवंबर तक टाल दें, जब तक कि बहुत जरूरी न हो। साथ ही इस दौरान सभी अपने पालतू पशुओं का बहुत ख्याल रखें।

गुरुजी कहते हैं बहुत संभव है कि नवंबर के आस-पास कोरोना का नया वेरिएंट अमेरिका में अपना व्यापक प्रभाव दिखाए, हालांकि इसका भारत पर असर नहीं के बराबर होगा। कोरोना से मुक्ति कब मिलेगी, इस बारे में गुरुजी का आकलन दिलचस्प है। वह कहते हैं वर्ष 2025 के बाद देश में कोरोना का प्रभाव ढलान पर होगा, लेकिन कोरोना से पूर्ण रूप से मुक्ति 2029 में ही मिल पाएगी।

ऐसे सवाल उठना स्वाभाविक है कि इस भविष्यवाणी पर भरोसा क्यों किया जाए? अगस्त 2020 में गुरुजी ने कहा था कि अगस्त-अक्टूबर 2020 तक कोरोना का पीक रहेगा, और यही हुआ भी था। वैज्ञानिक तथ्यों पर नजर डाले तो डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन का भी अनुमान है कि भारत के लिए छह से 18 महीने बड़े काफी अहम हैं।

गुरुजी की बात पर विश्वास करने के कई कारण हैं। अनुष्का एवं विराट कोहली की पुत्री संतान होने की भविष्यवाणी की थी और ऐसा ही हुआ। मुंबई इंडियन के आईपीएल 2020 जीतने की भविष्यवाणी उन्होंने ही की थी। अक्टूबर 2020 में गुरुजी ने कहा था कि गलवान घाटी पर भारत-चीन संघर्ष युद्ध में नहीं बदलेगा और अब वह कह रहे हैं वर्ष 2023 में देश में विनाशकारी बाढ़ आने की संभावना है। इस पर पूरे देश की नजर रहेगी।

First Published on: May 19, 2021 6:36 PM
Exit mobile version