दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लिए कोवैक्सीन की खुराक लगभग खत्म: आतिशी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके की खुराक मंगलवार को ‘‘लगभग समाप्त’’ हो गईं, इसलिए बुधवार से दिल्ली का कोई सरकारी अस्पताल और टीकाकरण केंद्र इस आयुवर्ग के लोगों को कोवैक्सीन का टीका नहीं लगाएगा।

कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली के पास 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए उपलब्ध टीकों की कुल 5.50 लाख खुराकों में से 5.44 लाख खुराक कोविशील्ड और 8,000 खुराक कोवैक्सीन की थीं।

आतिशी ने शहर के दैनिक टीकाकरण बुलेटिन में कहा, ‘‘ कोवैक्सीन की 8,000 खुराक आज लगभग समाप्त हो गईं। ऐसे में कल से सरकारी अस्पतालों और केंद्रों में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण बंद रहेगा। हम केंद्र सरकार द्वारा इस श्रेणी के लिए टीकों की एक और खेप भेजे जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

First Published on: June 9, 2021 8:03 AM
Exit mobile version