कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में दिल्ली सरकार, ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए मांगा आवेदन


दिल्ली सरकार ने तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने और क्रायोजेनिक टैंकरों को खरीदने के लिए आवेदन मांगे हैं।


भाषा भाषा
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने और क्रायोजेनिक टैंकरों को खरीदने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन देने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है।

राष्ट्रीय राजधानी में जीवनदायिनी गैस की उपलब्धता सुधारने में मदद के लिए उत्पादन संयंत्रों और भंडारण केंद्रों के निर्माण के वास्ते ‘‘मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्रचार नीति’’ के तहत आवेदन मांगे गए हैं।

इस नीति का मकसद दिल्ली को भविष्य में किसी भी संकट या चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन में आत्म निर्भर बनाना है। सरकार का उद्देश्य प्रति इकाई 50 मीट्रिक टन की न्यूनतम क्षमता के साथ तरलीकृत ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने का है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल और मई में राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गयी थी। कई निजी स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों ने तो सरकार से अपने यहां भर्ती कोविड मरीजों को हटाने का अनुरोध किया था।



Related