नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में बेमौसम बरसात की वजह जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हुआ है। वहीं राजधानी के किसानों को भी इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
जिसे देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को पहुंची क्षति के लिए प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की दर से मुआवजा देने का आदेश दिया है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि,’किसानों की फ़सलें बे-मौसम बारिश से ख़राब हो गई हैं। किसान दुखी हैं, आप दुखी मत हों। हमेशा की तरह सरकार आपके साथ है। बर्बाद हुई फ़सलों के लिए सरकार प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपए मुआवज़ा देगी।’
किसानों की फ़सलें बे-मौसम बारिश से ख़राब हो गई हैं। किसान दुखी हैं, आप दुखी मत हों। हमेशा की तरह सरकार आपके साथ है। बर्बाद हुई फ़सलों के लिए सरकार प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपए मुआवज़ा देगी | LIVE https://t.co/WWscTFiYoj
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 20, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार किसानों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और पूर्व में भी उसने किसानों को 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया है, जो कि देश में सबसे ज्यादा है।