कोरोना से निपटने को रिटायर नर्सिंग व पैरा मेडिकल कर्मियों की सेवा लेगी दिल्ली सरकार

भाषा भाषा
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी के बीच दिल्ली सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए सेवानिवृत्त नर्सिंग और पैरा-मेडिकल कर्मियों की सेवा लेने की मंगलवार को अस्पतालों को इजाजत दे दी। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है।

कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए और कर्मचारियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार के सभी कोविड अस्पतालों के मेडिकल निदेशकों/चिकित्सा अधीक्षकों को अधिकृत किया जाता है कि वे 31 मार्च 2021 तक सेवानिवृत्त हुए या जल्द सेवानिवृत्त होने वाले नर्सिंग और पैरा मेडिकल कर्मियों की अनुबंध के आधार पर छह महीने या 30 सितंबर तक सेवा ले सकते हैं।

सभी जिलाधिकारियों से डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल कर्मियों के लिए कमरों की व्यवस्था करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली सरकार, स्वायत्त संस्थाएं, निगमों के अधिकारियों व उनके परिवार के कोरोना से संक्रमित सदस्यों के इलाज के लिए चार केंद्र फिर से शुरू करने का मंगलवार को आदेश दिया।



Related