दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में दीप सिद्धू व अन्य के खिलाफ दायर किया चार्जशीट

भाषा भाषा
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले में हिंसा के करीब चार महीने बाद दिल्ली पुलिस ने अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू और 15 अन्य के खिलाफ इस मामले में आरोप पत्र दायर किया है।

मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट साहिल मोंगा के समक्ष 17 मई को 3,224 पृष्ठीय अंतिम रिपोर्ट दाखिल की और सिद्धू समेत 16 आरोपियों के खिलाफ अभियोग का अनुरोध किया।

पुलिस के अनुसार, सिद्धू, इकबाल सिंह और मोहिंदर सिंह खालसा सहित 16 में से 13 आरोपी जमानत पर हैं, जबकि अन्य तीन आरोपी मनिंदर सिंह, खेमप्रीत सिंह और जबरजंग सिंह अब भी न्यायिक हिरासत में हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अगर मामले की जांच के दौरान और सबूत सामने आते हैं तो वे पूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकते हैं। अदालत के सूत्रों के अनुसार, मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) गजेंद्र सिंह नागर 28 मई को चार्जशीट के संज्ञान के बिंदु पर मामले की सुनवाई करेंगे।



Related