सागर हत्याकांड के आरोपी सुशील कुमार की तलाश में पंजाब जाएगी दिल्ली पुलिस

भाषा भाषा
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की मौत के सिलसिले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता और पहलवान सुशील कुमार के बारे में मिली ताजा जानकारी के अनुसार वह पंजाब के बठिंडा में थे। आधिकारिक पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कई टीम गठित की गई हैं, जो सुशील को पकड़ने के लिए हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में छापे मार रही हैं। इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने सुशील को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।

सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा चार मई की रात को राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गयी मारपीट में सागर राणा की मौत हो गयी थी, वहीं सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गये।