AIIMS के डायरेक्टर ऑफिस में लगी आग से हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियां

दमकल विभाग ने आगे बताया कि इस आग की घटना में किसी तरह की कोई कैजुअल्टी नहीं है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि केवल कुछ सामान को नुकसान पहुंचा है।

नई दिल्ली। दिल्ली एम्स में गुरुवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एम्स के डायरेक्टर ऑफिस में भीषण आग लग गई। एम्स डायरेक्टर दफ्तर में आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जो आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें एम्स अस्पताल से आज (गुरुवार) सुबह तकरीबन 5:58 पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। ये आग एक ऑफिस में लगी थी। यह बताया गया कि आग डायरेक्टर बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर में बने ऑफिस रिकॉर्ड, फर्नीचर और फ्रिज में लगी थी।

दमकल विभाग ने आगे बताया कि इस आग की घटना में किसी तरह की कोई कैजुअल्टी नहीं है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि केवल कुछ सामान को नुकसान पहुंचा है।

First Published on: January 4, 2024 10:35 AM
Exit mobile version