दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में पूर्व IFS अधिकारी ने खुद को मारी गोली, मौत

नई दिल्ली। फ्रांस सहित कई देशों के राजदूत रह चुके पूर्व IFS अधिकारी रणजीत सेठी (81) ने दिल्ली के डिफेन्स कॉलोनी स्थित अपने घर में गोली मार ली। घायलावस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने रणजीत सेठी के घायल होने की सूचना दी। फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति गोली लगने से घायल है और उसे एंबुलेंस की जरूरत है। इसके बाद डिफेंस कॉलोनी थाने के एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि 81 साल के पूर्व आईएफएस अधिकारी रंजीत सेठी ने कथित तौर पर अपने कमरे में खुद को गोली मार ली थी। उन्हें इलाज के लिए तुरंत मूलचंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की मानें तो आगे की जांच में पता चला है कि पूर्व आईएफएस अधिकारी रंजीत सेठी बीएल कपूर अस्पताल से अपना इलाज करवा रहे थे और मंगलवार को ही डिस्चार्ज होकर घर आए थे। पुलिस अधिकारियों को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दे रही और मामले की जांच में जुटी है।

First Published on: February 24, 2021 3:05 PM
Exit mobile version