बिना वजह ऑक्सीजन की कमी का चेतावनी संदेश नहीं दें अस्पताल : सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों का आह्वान किया कि वे बिना वजह ऑक्सीजन की कमी को लेकर चेतावनी संदेश नहीं दें। उन्होंने मीडिया से भी खबर प्रकाशित करने से पहले तथ्यों की सत्यता जांचने की अपील की।

सिसोदिया ने कहा कि इस तरह के कदमों से उन अस्पतालों को मदद देने की कोशिश प्रभावित होती है जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आज सुबह मुझे एक अस्पताल से आपात संदेश मिला कि 18 किलो लीटर ऑक्सीजन का भंडार बचा है। मंत्री ने कहा कि अस्पताल की रोजाना की जरूरत 4.8 किलो लीटर थी और उसकी भंडारण क्षमता 21 किलोलीटर है, इसका अभिप्राय है कि अस्पताल के पास तीन दिनों के लिए ऑक्सीजन बचा है।

सिसोदिया ने बताया कि छोटे अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी का हवाला दिया लेकिन बाद में पता चला कि उसके पास 30 सिलेंडर है जिनमें से 20 सिलेंडर का अभी इस्तेमाल किया जाना बाकी है। कहा, ‘‘मैं अस्पतालों से अनुरोध करता हूं कि वे बिना वजह चेतावनी संदेश नहीं दे। ऐसे कृत्यों से उन अस्पतालों को मदद पहुंचाने की कोशिश प्रभावित होती है जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है। मीडिया भी ऐसे मामलों की खबरें देने से पहले तथ्यों की जांच करे।

First Published on: April 25, 2021 6:58 PM
Exit mobile version