अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : सम्पूर्ण विश्व पूरे उत्साह के साथ किया योगाशन

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण विश्व पूरे उत्साह के साथ योग के संबंध में जानकारी ले रहा है और योग के विभिन्न आशनों से अपने रोगों को भगा रहा है।  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पं राम स्वरूप शर्मा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट( पंजी. ) , डॉ शर्माज़ आइडियल क्योर, आइडियल क्योर हेल्थ केयर एवं ऑर्गेनिक ट्री संस्था ने संयुक्त रूप से एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे ” योगिक श्वसन ” के विषय पर कार्यक्रम हुआ एवं जिसका संचालन डॉ राजीव शर्मा ने किया ।

मुख्य वक्ता डॉ रुचि शर्मा वरिष्ठ होम्योपैथीक चिकित्सक, डाइट,न्यूट्रिशन एंड योग एक्सपर्ट के द्वारा सभी को श्वसन क्रिया की उपयोगिता एवम इसको करने की विधि का विस्तार से वर्णन किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा से लोगो ने भाग लिए। यह कार्यक्रम सायं 7 बजे से 8.00 तक चला। डॉ संजीव कुमार, डॉ विपिन कुमार ने टेकनिकल सपोर्ट प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाई। सभी श्रोताओ ने कार्यक्रम की प्रसंसा की एवम इस प्रकार के आयोजन का पुनः आग्रह किया।