कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते केजरीवाल ने की सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

नई दिल्ली। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सभी कक्षाओं के लिये स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,000 से अधिक मामले सामने आए जोकि इस साल एक दिन में सर्वाधिक मामले रहे।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते सभी कक्षाओं के लिये स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।’

First Published on: April 9, 2021 9:24 PM
Exit mobile version