केजरीवाल ने ऑक्सीजन बेड बढ़ाने को लेकर अधिकारियों संग की बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन सुविधा से लैस बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की योजना तैयार करने और घर में पृथक रहने की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की।

केजरीवाल ने ट्विटर पर बताया, “ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। आने वाले दिनों में ऑक्सीजन बिस्तर बढ़ाने की योजना और दिल्ली में घर में पृथक-वास व्यवस्था को मजबूत करने पर चर्चा की। कृपया सभी एहतियाती कदम उठाएं और सुरक्षित रहें।”

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद थे। केजरीवाल ने बैठक में कहा, “हम देख रहे हैं कि कोरोना वायरस का यह स्वरूप काफी खतरनाक है।

इसकी वजह से अक्सर सांस लेने में दिक्कत होती है। इसलिए यह जरूरी हो गया है कि जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है, उन्हें बिस्तर उपलब्ध कराएं जाएं। हमने आने वाले हफ्तों में आईसीयू और ऑक्सीजन बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

First Published on: April 29, 2021 8:26 AM
Exit mobile version