
नई दिल्ली। ओम बालाजी ऑटोमोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (OBA) उत्तर प्रदेश में स्थित ई-वाहन निर्माण उद्योग का जाना माना नाम बन गया है। ओबीए ने सबसे बेहतरीन और उच्च क्वालिटी के ई-वाहन लॉन्च करके एक मील का पत्थर स्थापित किया है जो ऑटोमोबाइल्स की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव ले कर आया है।
पृथ्वी दिवस पर ओबीए ने पर्यावरण का हाथ थामते हुए कार्बन गैस की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए अपने ई-ऑटो मॉडल L5 को बाजार में लॉन्च किया है। यह ई-आटो इस पृथ्वी दिवस पर सड़को पर दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार रहेगें। कंपनी के अनुसार यह न्यू लॉन्च एक नवीन अवधारणा पर आधारित है जिसमें COG तकनीक, स्मार्ट-ड्राइव फीचर्स, OBA टेलीमैटिक्स सॉफ्टवेयर और नवीनतम तकनीक के इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं।
अंदेशा लगाया जा रहा है कि ई वी मार्केट में साल 2027 के आते आते प्रति वर्ष 63 लाख यूनिट अंक तक पहुंच जाएगी। जिसमें ओबीए (OBA) भी सारे देश में L5 ई-ऑटो के निर्माण के द्वारा अपना योगदान देने के लिए तैयार है। कंपनी पर्यावरण का पूरा ख्याल रखते हुए ही कार्य कर रही है और इसके अनुकूल ही वाहनों को विकसित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
ओबीए का L-5 ई-ऑटो कार्बन गैस उत्सर्जन में कटौती करने की दिशा में एक बहुत ही अच्छी पहल है, जिससे वातावरण में प्रदूषण बहुत ही कम मात्रा में होगा। साथ ही, इस ई-वाहन का मेनटेंनस खर्च भी बहुत ही कम लागत का है। जो इसे आम जनता के लिए बनाता है। इस मॉडल में दो अलग-अलग वेरिएंट्स उपलब्ध है- L5 ई-ऑटो और L5 ई-लोडर। L5 ई-ऑटो की खासियत यह है की इनमें हाइड्रोलिक शॉकर लगे हुए है जो यात्रियों को आसान और आराम पहुंचाता है।
कंपनी के अनुसार इन L-5 वाहनों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इन्हे बहुत ही बेहतरीन, उच्च व गुणी मानकों की सख्त देखरेख के साथ निर्मित किया गया है। जिसमे देखा जाता है कि यह वाहन सड़क पर चलने लायक हैं या नही। परीक्षण के सभी मापदंडों पर खरा उतरने के बाद ही इन वाहनों को ग्राहकों के लिए उतारा जाता है। ओबीए के इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पाद और अन्य घटकों के निर्माण का 80% तक का कार्य ओबीए के प्लांट में ही किया जाता है।
ई वाहन की इस पहल के साथ, ओबीए का मुख्य उद्देश्य देश के “मेक इन इंडिया” के विचार को बढ़ावा देना और समाज व पर्यावरण में योगदान देना है। ओम बालाजी ऑटोमोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विकास देशवार ने कहा कि हम आने वाले नए समाज के लिए एक बेहतर कल बनाना चाहते हैं। हमारा सारा ध्यान तकनीकी रूप से उन्नत ई-वाहन प्रदान करने पर केंद्रित हैं जो हमारे पर्यावरण और वातावरण के लिए पूरी तरह से सुरक्षित रहेगें।
बता दें कि ओम बालाजी ऑटोमोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अपनी उच्च तकनीकी संरचना और विनिर्माण इकाई के लिए देश भर जाना जाता है। ओबीए सभी प्रकार की आधुनिक तकनीकों से लैस है जो अपने ई-वाहनों के सभी घटकों को इन-हाउस निर्माण करने की क्षमता रखती है। जिससे ई वाहनों की उत्पादन क्षमता को अधिक बढ़ावा मिलता है।
जहां एक तरफ कोरोना की महामारी ने हमारे देश को बुरी तरह से प्रभावित किया है वहीं दूसरी तरफ समाज में प्रदूषण का बढ़ता स्तर भी समाज में दिन प्रतिदिन सांस संबंधी बीमारियों को न्योता देता है। समाज की इसी समस्या को कम करने की कोशिश करते हुए ओबीए का लक्ष्य इन हाई टेक्नोलॉजी वाले ई वाहनों की मांग को पूरा करते हुए बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम करना है।
ओम बालाजी ऑटोमोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आज देश भर की व्यवसाय में अग्रणी नामों में से एक है। कंपनी ने अपनी विस्तार योजना की शुरुआत साल 2005 में की थी, और महज़ एक दशक से अधिक की अवधि में ही यह इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में एक जाना माना नाम बन गया है। कंपनी ने ई-रिक्शा, ई-साइकल और ई-स्कूटी का निर्माण व इसके उत्पाद लाइन के विस्तार के तुरंत बाद ही ई-रिक्शा के निर्माण के साथ यह नई यात्रा शुरू की।