बटला हाउस मुठभेड़ में शहीद इंस्पेक्टर के बेटे के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। साल वर्ष 2008 में दिल्ली के बटला हाउस मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के बेटे ने रविवार को कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि जहां घटना हुई वहां स्थित एक दुकानदार ने आरोप लगाया कि दिव्यांशु और उसके सुरक्षाकर्मियों (पीएसओ) ने दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार किया और चांटा मारा। शनिवार को हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, शदीद इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा के बेटे दिव्यांशु ने आरोप लगाया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ मोबाइल फोन की दुकान पर ‘टेम्पर्ड ग्लास’ लगवाने गया था और देरी होने के चलते उसकी दुकानदार से बहस हो गई, जिसके बाद दुकानदार ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी की फुटेज में पाया गया कि दिव्यांशु और दुकानदार संचित दोनों ने ही एक-दूसरे के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा कि इसके कुछ देर बाद दिव्यांशु अपने दो सुरक्षाकर्मियों के साथ फिर दुकान पर आया। दिव्यांशु के हाथ में डंडा था जबकि पीएसओं के पास हथियार थे।

बाद में दिव्यांशु और संचित के बीच दोबारा बहस हुई और दिव्यांशु ने उसे चांटा मारने का प्रयास किया। मीणा ने कहा कि बाद में अचानक दुकानदार और कुछ अज्ञात लोगों ने दिव्यांशु को पीटा और मौके से फरार हो गए। दिव्यांशु की शिकायत पर द्वारका साउथ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

First Published on: January 11, 2021 12:51 PM
Exit mobile version