
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना और ब्रिटेन में सामने आये इसके नए स्वरूप (स्ट्रेन) के संक्रमण के मद्देनजर 31 दिसम्बर और एक जनवरी को लगाये गये रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जैसे स्थानों पर लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
दिल्ली पुलिस के पीआरओ ईश सिंघल ने कहा, 31 दिसम्बर और एक जनवरी को रात 11 बजे तक कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों के एकत्र होने की अनुमति है। लेकिन रात 11 बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जैसे स्थानों पर लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी।
सिंघल ने कहा, ‘‘केवल लाइसेंस प्राप्त परिसरों को इससे छूट दी गई है। वे अपनी लाइसेंस शर्त के साथ काम करना जारी रख सकते हैं, जिसमें पचास प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता और अन्य प्रोटोकॉल शामिल हैं।’’
उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि जहां तक संभव हो नए साल का जश्न अपने घरों में ही मनाये।