एनएलजेपी अस्पताल ने ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों के लिए 40 बिस्तरों की व्यवस्था की

एलएनजेपी ने ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 40 बिस्तरों की व्यवस्था की है।

नई दिल्ली। लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ने कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए 40 बिस्तर स्थापित किए हैं। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी एक आदेश में अस्पताल से ऐसे मरीजों को पृथक करने और उनका इलाज करने के लिए वार्ड चिन्हित करने को कहा था। विभाग ने कहा था कि नए स्वरूप से संक्रमित किसी भी मरीज को किसी भी आधार पर अस्पतालों में भर्ती करने से मना नहीं किया जाना चाहिए।

एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया, “हमने ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 40 बिस्तरों की व्यवस्था की है। इसके अलावा आईसीयू और ऑक्सीजन की भी सुविधा है। जरूरत पड़ने पर हम रामलीला मैदान में अतिरिक्त बिस्तर भी लगा सकते हैं।”

उन्होंने बताया कि अस्पताल में फिलहाल कोविड से संक्रमित तीन मरीज भर्ती हैं।

First Published on: December 1, 2021 10:52 AM
Exit mobile version