गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाओं के टीकाकरण के लिए आदेश जारी


गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं उन स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगवा सकती है, जहां वे नियमित जांच के लिए जाती हैं।


भाषा भाषा
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के तहत सोमवार को एक आदेश जारी किया है।

इस आदेश के अनुसार गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं उन स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगवा सकती है, जहां वे नियमित जांच के लिए जाती हैं।कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभ्यास इस साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था। हालांकि गर्भवती महिलाओं को करीब एक महीने पहले टीकाकरण के लिए पात्र बनाया गया।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के टीकाकरण के संबंध में यह निर्देश दिया जाता है कि उनका टीकाकरण उन स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर किया जा सकता है, जहां वे अपनी नियमित एएनसी / पीएनसी जांच के लिए जाती हैं।