एनसीआर में तेज हवाएं चलने से लोगों को वायु प्रदूषण से मिली राहत


एक्यूआई उत्तर प्रदेश के आगरा में 222 ,बहादुरगढ़ में 203, बुलंदशहर में 228, हापुड़ में 257 और मेरठ में 226 रहा।


भाषा भाषा
दिल्ली Updated On :

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में चल रही तेज हवाओं के चलते मंगलवार को वायु प्रदूषण में काफी कमी आई।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी देने वाले ‘समीर ऐप’ के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 269 रहा, जबकि गाजियाबाद में 270, ग्रेटर नोएडा में 221, नोएडा में 250, फरीदाबाद में 254 और गुरुग्राम में 269 दर्ज किया गया। वहीं, एक्यूआई उत्तर प्रदेश के आगरा में 222 ,बहादुरगढ़ में 203, बुलंदशहर में 228, हापुड़ में 257 और मेरठ में 226 रहा।

एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात को हुई बारिश और एनसीआर में तेज हवाएं चलने से वायु प्रदूषण में काफी कमी आई है।



Related