नई दिल्ली। ग्रेटर क्लास विधानसभा में स्थित शाहपुर जाट गांव में दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए गए तीन दिवसीय शाहपुर जाट विंटर फेस्टिवल का आज समापन हुआ I कार्यक्रम के आखिरी दिन भी लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही I लोगों ने जमकर इस तीन दिवसीय फेस्टिवल का आनंद लिया I संगीत पर थिरकने के साथ-साथ फेस्टिवल में लगे खूबसूरत वस्त्रों एवं खाने पीने के स्टॉल पर भी लोगों की भारी भीड़ नजर आई I जहां एक तरफ लोगों ने वस्त्रों के स्टॉल से बेहतरीन और उम्दा किस्म के वस्त्रों की खरीदारी की, वहीं दूसरी ओर अलग-अलग तरह के बेहतरीन पकवानों का भी स्वाद चखाI
कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि इस कार्यक्रम की तैयारी बहुत ही कम समय में की गई परंतु इसके बावजूद भी जिस प्रकार से यह कार्यक्रम सफल हुआ है, इसके पीछे शाहपुर जाट के तमाम लोगों और पर्यटन विभाग के तमाम अधिकारियों की मेहनत है I मैं पर्यटन विभाग के तमाम अधिकारियों को और शाहपुर जाट के तमाम लोगों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाइयां देता हूं I
मशहूर भारतीय क्लासिकल संगीत गायिका अदिति रॉय के लाइव कंसर्ट का आयोजन किया गया अदिति रॉय ने भारतीय क्लासिकल संगीत की दिलों को छू जाने वाली परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में आए लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया खासकर कार्यक्रम में आई महिलाओं ने क्लासिकल संगीत का भरपूर आनंद उठाया इस क्लासिकल संगीत के माध्यम से न केवल कार्यक्रम में आए बड़े बुजुर्गों को संगीत का आनंद लेने का मौका मिला बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को भी भारतीय क्लासिकल संगीत की मिठास को और उसकी गहराई को जानने और समझने का एक सुनहरा मौका प्राप्त हुआ एक अजब ही नजर शाहपुर जाट फेस्टिवल में देखने को मिला जितनी उत्सुकता से कार्यक्रम में मौजूद बड़े बुजुर्ग क्लासिकल संगीत का आनंद ले रहे थे उतनी ही उत्सुकता के साथ युवा पीढ़ी भी अदिति रॉय के गानों पर झूम रही थी इस क्लासिकल संगीत के लाइव कंसर्ट ने पूरे विंटर फेस्टिवल को मंत्रमुग्ध कर दियाI
इस तीन दिवसीय शाहपुर जाट विंटर फेस्टिवल में पहली बार लोगों को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला I कार्यक्रम में फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, बूढ़ों और जवानों ने भाग लिया I सभी लोगों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के वस्त्र धारण कर रैंप वॉक किया I पूरे कार्यक्रम की आश्चर्यचकित कर देने वाली जो कड़ी रही वह थी 70 साल के बुजुर्ग दादाजी के साथ 20 साल की युवा पोती का रैंप वॉक करना I जहां रैंप पर एक और 20 साल की युवा लड़की बेहतरीन और खूबसूरत मॉडर्न वस्त्र धारण कर वॉक करती नजर आई, वहीं दूसरी ओर 70 साल के बुजुर्ग दादाजी अपनी परंपरागत पोशाक धोती कुर्ता और सर पर मोडासा बांधकर रैंप पर वॉक करते हुए नजर आए I इस दृश्य को देखकर कार्यक्रम में आए सभी लोग आश्चर्यचकित रह गएI
कार्यक्रम के आखिरी दिन शाहपुर जाट की युवा पीढ़ी के लिए दिल्ली के मशहूर विद्युत बैंड के लाइव कंसर्ट का आयोजन भी रखा गया I जहां एक और अदिति रॉय के क्लासिकल म्यूजिक ने लोगों की अंतर आत्मा को छुआ, वहीं दूसरी ओर विद्युत बैंड के रॉक म्यूजिक ने लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया I कार्यक्रम में आई युवा पीढ़ी खुद को नाचने से नहीं रोक पाई I पूरा शाहपुर जाट गांव विद्युत बैंड की धुन पर थिरकता हुआ नजर आ रहा था I विद्युत बैंड के म्यूजिक में वह जादू देखने को मिला, कि युवा पीढ़ी के साथ-साथ कार्यक्रम में आए उनके माता-पिता भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सके I सभी लोगों ने चाहे बच्चे हो, बूढ़े हो या जवान हो विद्युत बैंड की धुन पर जमकर ठुमके लगाए I