
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की रफ़्तार तेज होती नजर आ रही है। आप नेता एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चड्ढा ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उनमें अभी तक संक्रमण के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं लेकिन वह एहतियाती तौर पर कुछ दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे।
आप के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मैं पिछले कुछ दिनों में प्रत्यक्ष रूप से मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि अगर आपको कोई भी लक्षण दिखाई दे तो आप अपनी जांच कराएं और सभी एहतियाती उपाय करें। खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखना तथा वायरस को और फैलने से रोकना हमारी जिम्मेदारी है।
I would like to inform you all that I have tested positive for COVID-19. No serious symptoms have surfaced yet but as a precautionary measure I am practicing self isolation for next few days.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 11, 2021
आपको बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना के 22 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,85,561 हो गई। करीब ढाई महीने में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 126 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,189 हो गई।