दिल्ली में भी बढ़ रही कोरोना की रफ़्तार, आप नेता राघव चड्ढा भी संक्रमित

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की रफ़्तार तेज होती नजर आ रही है। आप नेता एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चड्ढा ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उनमें अभी तक संक्रमण के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं लेकिन वह एहतियाती तौर पर कुछ दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे।

आप के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मैं पिछले कुछ दिनों में प्रत्यक्ष रूप से मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि अगर आपको कोई भी लक्षण दिखाई दे तो आप अपनी जांच कराएं और सभी एहतियाती उपाय करें। खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखना तथा वायरस को और फैलने से रोकना हमारी जिम्मेदारी है।

आपको बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना के 22 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,85,561 हो गई। करीब ढाई महीने में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 126 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,189 हो गई।

First Published on: March 11, 2021 11:42 AM
Exit mobile version