पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ टैक्सी चालक एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

भाषा भाषा
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। टैक्सी चालक एसोसिएशन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाराखंभा मार्ग क्षेत्र में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने बताया कि टैक्सी चालकों ने माथे पर काली पट्टी बांधकर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, 80 लोगों के लिए इजाजत मिली थी, लेकिन करीब 200 लोग बाराखंभा मार्ग पहुंचे और अपने वाहनों को खड़ा करने के बाद बिना कुछ बोले शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन में शामिल हुए। हम देश भर में 22 और 23 मार्च को प्रदर्शन करेंगे।

गिल ने कहा कि सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अलावा एक्सपर्ट ड्राइवर साल्यूशन, राजधानी परिवहन और अन्स संगठनों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।



Related