कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों की होगी गिरफ्तारी, दर्ज होंगे मुकदमे: पुलिस आयुक्त

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना विस्फोट के बाद यहां वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी कि सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान वैध कारणों के बिना घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को कोविड रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा और ऐसे लोगों को मुकदमे का भी सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के तेजी से प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सप्ताहांत प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।

दिल्ली पुलिस प्रमुख ने वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत से कुछ घंटे पहले ये निर्देश दिए। सप्ताहांत कर्फ्यू सोमवार को सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई बिना वैध कारणों के घूमते हुए पाया जाता है, तो मामला दर्ज किया जाएगा और उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर निकलता है, तो उससे निश्चित तौर पर पुलिसकर्मी पूछताछ करेंगे। सभी जिलों के डीसीपी के साथ अपनी बैठक में, श्रीवास्तव ने कोविड रोधी प्रतिबंधों और डीडीएमए के निर्देशों को लागू करने के लिए तैयारियों और कार्ययोजना की समीक्षा की।

First Published on: April 17, 2021 11:21 AM
Exit mobile version