‘गणतंत्र’ उत्सव से पहले दिल्ली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

भाषा भाषा
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। दिल्ली के खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार रात आधा दर्जन लोग ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए मिले। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब एक बजे तुगलक रोड पुलिस थाने को पीसीआर कॉल पर शिकायत मिली की कुछ लोग खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर तीन महिलाएं, दो पुरुष और एक किशोर नीले रंग की युलु बाइक के साथ मौजूद थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि वे इंडिया गेट इलाके में आए थे और उन्होंने किराए पर युलु मोटरसायकिल ली थी।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने युलु मोटरसायकिल से रेस लगाने और एक दूसरे को देशों के नाम से पुकारने का फैसला किया जिनमें पाकिस्तान भी शामिल था। पुलिस ने बताया कि इसलिए वे हल्के-फुल्के अंदाज में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ चिल्ला रहे थे। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



Related