दिल्ली में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते नर्स सहित दो गिरफ्तार


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजरी करने और इसे ऊंची कीमत पर बेचने के आरोप में एक निजी अस्पताल में कार्यरत 25 वर्षीय नर्स समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि नजफगढ़ इलाके में पुलिस ने दबिश दी थी।

पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी की पहचान नवीन के रूप में की गयी है। पुलिस को इस बारे में बुधवार को जानकारी मिली थी कि नजफगढ़ में एक व्यक्ति रेमडेसिविर इंजेक्शन को ऊंचे दामों पर बेच रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से छह इंजेक्शन जब्त किए गए। आरोपी 35,000 रुपये में एक इंजेक्शन बेचने का प्रयास कर रहे थे।

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तराखंड के कोटद्वार में छापा मारकर वहां से पांच लोगों को नकली रेमेडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था। दिल्ली में भी पुलिस ने कई लोगों को रेमेडिसिविर की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया है।