दिल्ली ब्लास्ट में घायल दो और लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 15 हुआ

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
दिल्ली Updated On :

10 नवंबर को हुए दिल्ली ब्लास्ट केस में घायल दो और लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती लुकमान और विनय पाटक ने दम तोड़ दिया। पिछले गुरुवार को बिलाल नाम के एक घायल की मौत हो गई थी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया था।

दिल्ली के भीड़भाड़ वाले लाल किला इलाके में रेड लाइट पर स्लो ट्रैफिक के बीच i-20 कार में शाम सात बजे के करीब जबरदस्त धमाका हुआ था। धमाका इतना तेज था कि आस पास की कुछ गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।



Related