WEATHER UPDATE : दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान

शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को भारी बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शहर में पिछले 24 घंटे में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सापेक्ष आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 90 प्रतिशत था।

शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आज सुबह दिल्ली की ‍वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 74 पर था।

शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

First Published on: August 2, 2021 10:27 AM
Exit mobile version