PINK LINE शुरू करने के साथ DMRC ने जारी किया परामर्श, ‘पीक आवर’ में यात्रा तभी करें जब अत्यधिक जरूरी


व्यस्ततम समय के दौरान प्रतिदिन दो लाख यात्री मेट्रो स्टेशन पर आते हैं। कोविड नियमों का पालन करते हुए दिल्ली मेट्रो 26 जुलाई से बैठने की पूरी क्षमता के साथ चल रही है लेकिन खड़े होकर यात्रा की इजाजत नहीं है।



नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के त्रिलोकपुरी में छह अगस्त को पिंक लाइन के खंड की शुरुआत होने से पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बृहस्पतिवार को यात्रियों से आग्रह किया कि वे ‘पीक आवर’ में यात्रा तभी करें जब अत्यधिक जरूरी हो जिससे महामारी के दौरान अनावश्यक भीड़भाड़ से बचा जा सके।

दिल्ली मेट्रो ने एक बयान जारी कर कहा कि डीएमआरसी दो हजार कोच की अपनी पूरी क्षमता के साथ पूरे बेड़े का परिचालन कर रही है लेकिन बैठने की लिए केवल एक लाख सीटें (हर कोच में 50) ही हैं।

उसने कहा कि व्यस्ततम समय के दौरान प्रतिदिन दो लाख यात्री मेट्रो स्टेशन पर आते हैं। कोविड नियमों का पालन करते हुए दिल्ली मेट्रो 26 जुलाई से बैठने की पूरी क्षमता के साथ चल रही है लेकिन खड़े होकर यात्रा की इजाजत नहीं है। ऐसे में स्टेशन के बाहर इंतजार करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है।

मेट्रो में पीक आवर का अर्थ सुबह 9-10 और शाम को 6-7 बजे का है। दरअसल इसी समय दिल्ली एवं एनसीआर में सारे लोग काम पर जाते हैं। अधिकांश लोग मेट्रो का उपयोग करते हैं इसलिए उक्त समय पर भीड़ बहुत बढ़ जाती है। कोरोना काल में कंपनियों और कार्यालयों ने अपने कर्मचारियों  को वैकल्पिक दिवसों पर बुलाना शुरू किया है। लेकिन समय को शिफ्ट में नहीं बांटा है। ऐसे में भीड़ होना स्वभाविक है।



Related