नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 6 से 9 मार्च तक नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का वर्चुअल आयोजन करने की घोषणा बृहस्पतिवार को की।केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शुक्रवार को मेले का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा ने एक बयान में कहा कि हर साल जनवरी में प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले इस मेला का कोविड-19 महामारी के कारण लागू पाबंदियों की वजह से वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है।
इस साल के पुस्तक मेला का थीम ‘नई शिक्षा नीति, 2020’ है। पुस्तकों के विमोचन से लेकर लेखकों के साथ संवाद और पैनल चर्चा तक सभी कार्यक्रमों का आयोजन वर्चुअल और ‘360 डिग्री इमर्सिव’ अनुभव के साथ होगा।
इस साल पुस्तक मेला और उससे जुड़े विभिन्न आयोजनों में ब्रिटेन, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, फ्रांस, ईरान, नेपाल, स्पेन, श्रीलंका, उक्रेन और इटली सहित 15 से ज्यादा देश भाग लेंगे।