नरेला में चोरी के संदेह में युवक की पीट-पीटकर की हत्या

चोर होने के संदेह में भीड़ ने करीब 25 साल के एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चोर होने के संदेह में भीड़ ने करीब 25 साल के एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि आई-ब्लॉक, डीएसआईआईडीसी, नरेला में एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया है और पीट रहे हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा, “जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो लगभग 25 साल का एक अज्ञात व्यक्ति बेहोश पड़ा मिला।” सिंह ने कहा कि उसे तुरंत नजदीकी एसआरएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

First Published on: September 3, 2021 12:37 PM
Exit mobile version