दिल्ली की आबोहवा फिर हुई जहरीली, वायु गुणवत्ता “बेहद खराब” श्रेणी में

नई दिल्ली। राष्ट्रीय दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर ख़राब हो गई है। यहां की वायु गुणवत्ता मंगलवार को “बेहद खराब” श्रेणी में दर्ज की गई। शहर के 38 में से छह केंद्रों पर वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मोबाइल ऐप समीर के अनुसार सुबह शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 361 दर्ज किया गया।

आनंद विहार (413), अशोक विहार (407), चांदनी चौक (410), जहांगीरपुरी (424), पटपड़गंज (411) और विवेक विहार (426) केंद्रों पर एक्यूआई “गंभीर” श्रेणी में दर्ज किया गया। एक्यूआई सोमवार को 302, रविवार को 274, शनिवार को 251, शुक्रवार को 296, बृहस्पतिवार को 283 और बुधवार को 211 दर्ज किया गया था।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली सफर के अनुसार रविवार को पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई और 149 घटनाएं दर्ज की गई। सफर के अनुसार हवा की गति मंद हो सकती है और यदि पराली जलाने की घटनाएं बढ़ती हैं तो एक्यूआई “गंभीर” श्रेणी में आ जाएगा।

First Published on: November 24, 2020 12:15 PM
Exit mobile version