बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधाएं, मास्टर प्लान तैयार

गोपेश्वर। चारों धामों में एक बद्रीनाथ धाम में अब श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाएं मुहैया होंगी। सुविधाओं के विस्तार के लिए 424 करोड़ रुपए का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के तहत बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्वालुओं को खासी सुविधाएं मिलेगी। आवगमन की सुविधा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का भी विस्तार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो के लिए प्रभावित होने वाली सरकारी एवं निजी भूमि, भवन और परिसंपत्तियों का आकलन किया जा रहा है।

चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के लिए संबधित अधिकारियों से बैठक के बाद बताया कि बद्रीनाथ धाम में तीन चरणों में विकास कार्य होने हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत शेष नेत्र झील तथा बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, दूसरे चरण के तहत मुख्य मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण तथा अंतिम चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले पथ का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

First Published on: September 5, 2020 1:47 PM
Exit mobile version