हीरा तस्कर गिरफ्तार, 25 लाख रूपए का हीरा बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने हीरा तस्कर से 25 लाख रूपए का हीरा बरामद किया है। एसपी भोजराम पटेल ने सोमवार को बताया कि छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की सीमा पर पुलिस ने शनिवार शाम नाकाबंदी कर हीरा तस्कर नूतन पटेल (55) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 171 नग हीरा बरामद किया है जिसकी कीमत 25 लाख रूपए आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हीरा लेकर मोटरसाइकिल से ओड़िशा के सीनापाली गांव की ओर जा रहा है। सूचना मिलने के बाद देवभोग थाना क्षेत्र के दल को तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया।

पटेल ने बताया कि बाद में पुलिस दल ने नाकाबंदी कर नूतन पटेल को पकड़ लिया। नूतन पटेल ओड़िशा के नुआपाड़ा जिले का निवासी है। पुलिस ने इससे 171 नग हीरा बरामद किया है। गरियाबंद जिले में इससे पहले चार हीरा तस्कारों से 181 नग हीरा बरामद किया गया था।

First Published on: September 7, 2020 3:28 PM
Exit mobile version