महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत

ठाणे। महाराष्ट्र के भिवंडी नगर में सोमवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 20 अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि यह इमारत तड़के धराशायी हो गई। खोज एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को लगाया गया है ।

एक निकाय अधिकारी ने बताया कि धमनकर नाका के पास नरपोली में पटेल परिसर स्थित इमारत तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर गिर गई। हादसे के समय उसमें रहने वाले लोग सोये हुए थे। उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले करीब 20 व्यक्तियों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि बचाव कर्मियों ने इमारत के मलबे से एक बच्चे को निकाला है और उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

First Published on: September 21, 2020 10:54 AM
Exit mobile version