मिजोरम में क्रिसमस और नववर्ष पर आतिशबाजी पर रोक

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
राज्य Updated On :

आइजोल। मिजोरम सरकार ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए क्रिसमस और नववर्ष पर पटाखे जलाने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। मिजोरम सरकार ने केवल पटाखों पर ही नहीं बल्कि उन छोटे खिलौनों को भी बैन करने का निर्णय लिया है जिनसे गनपाउडर यानि बारूद निकलते हैं।

वायु प्रदूषण के कारण कोरोना के मरीजों तथा अन्य को होने वाली श्वसन संबंधी दिक्कतें काफी बढ़ सकती हैं जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इस बारे में फैसला गृह मंत्री लाछामलियाना की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बठक के दौरान लिया गया।

पटाखों के अलावा, आकाश लालटेनें तथा बंदूकों जैसी अन्य खिलौना वस्तुओं पर भी पाबंदी होगी। मिजोरम में वायु प्रदूषण चिंता का विषय है। मिजोरम में सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन प्रमुख प्रदूषक माना जाता है।