आइजोल में चार दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लागू

संसद के एनेक्सी भवन में लगी आग

आइजोल। मिजोरम सरकार ने कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को आइजोल नगर निगम (एएमसी) क्षेत्र में चार दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन रविवार की आधी रात से लागू होगा और 21 अगस्त को सुबह 4.30 बजे तक लागू रहेगा।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में निर्णय स्वास्थ्य मंत्री डॉ आर लालथंगलियाना की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया।

मिजोरम में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 64 मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 777 हो गए। 406 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 371 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

First Published on: August 17, 2020 12:42 PM
Exit mobile version