तमिलनाडु में 15 लाख कीमत के चार हाथी दांत बरामद

भाषा भाषा
राज्य Updated On :

तूतीकोरिन। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में बुधवार को दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों के पास से 15 लाख रुपये की कीमत के चार हाथी दांत बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को वाहनों का जांच करता देख वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान एक पॉलीथीन के थैले में लिपटे हाथी दांत मिले, जिन्हें पेट्रोल की टंकी में छिपाकर रखा गया था।