गोवा सरकार राशन कार्ड धारकों को 32 रुपये प्रति किग्रा की दर से प्याज बेचेगी

राज्य के नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक सिद्धिविनायक नाइक ने बताया, ‘‘ गोवा सरकार ने नासिक के नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (नैफेड) से 1,045 मीट्रिक टन प्याज खरीदने का आदेश दिया है और इसकी आपूर्ति राशन कार्ड धारकों को की जाएगी।’’

पणजी। गोवा सरकार राज्य में 3.5 लाख राशन कार्ड धारकों को एक विशेष अभियान के तहत 32 रुपये प्रति किग्रा की दर से प्याज उपलब्ध कराएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि प्याज की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि के बाद बुधवार को गोवा राज्य मंत्रिमंडल ने लोगों को रियायती दर पर प्याज मुहैया कराने के प्रस्ताव के मंजूरी दी।

राज्य के नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक सिद्धिविनायक नाइक ने बताया, ‘‘ गोवा सरकार ने नासिक के नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (नैफेड) से 1,045 मीट्रिक टन प्याज खरीदने का आदेश दिया है और इसकी आपूर्ति राशन कार्ड धारकों को की जाएगी।’’

अधिकारी ने बताया कि कुल 3.5 लाख राशन कार्ड धारकों को 32 रुपये प्रति किग्रा की दर से तीन-तीन किग्रा प्याज उपलब्ध कराया जाएगा और पूरे राज्य में एक विशेष अभियान के तहत उचित मूल्य की दुकानों पर प्याज की बिक्री होगी।

First Published on: October 31, 2020 5:32 PM
Exit mobile version