
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीजेपी अलग-अलग राज्यों में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाली हमारी सेना के शौर्य का जश्न मनाया। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं और उन्होंने भारत सरकार और भारतीय सेना की तारीफ की। बता दें, ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वालीं भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर पूरे देश को गर्व है।
गुजरात में तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं शायना सुनसारा ने कहा, “भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाया है, वह तारीफ के काबिल है। हमारा डिफेंस सिस्टम पहले से ही बहुत ज्यादा ताकतवर है और इसे पूरी दुनिया जानती है।”
कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन शायना सुनसारा ने आगे कहा, “इतने सारे तिरंगे देखकर परमवीर चक्र से सम्मानित हमारे कैप्टन विक्रम बत्रा की कुछ लाइनें याद आती हैं- ‘मैं वापस जरूर आऊंगा, चाहे तिरंगा हाथ में लेकर या फिर तिरंगे में लिपटकर, लेकिन आऊंगा जरूर।’ अपने देश के लिए ये जज्बा हमारे हर सैनिक में होता है। जब उन्हें रास्ता मिल जाता है तो वह अपना काम पूरा कर के ही रुकते हैं, ऐसे नहीं रुकते।”
शायना सुनसारा ने कहा, “जब आपका देश आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाता है और आपकी बहन उस कदम का हिस्सा हों, उसकी ब्रीफिंग करें तो देखकर अच्छा लगता है। मेरी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा हैं, यह जानकर और देखकर अच्छा लगता है।”
शायना सुनसारा एक फैशन डिजाइनर, मॉडल और एक्टर हैं, जिन्हें साल 2018 में दादा साहब फालके अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कर्नल कुरैशी और शायना सुनसारा का जन्म गुजरात के वडोदरा में एक सैन्य परिवार में हुआ था। शायना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मॉडलिंग और फिटनेस से जुड़े पोस्ट शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 28 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। शायना सुनसारा मिस यूनाइटेड नेशंस 2018 और मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस भी रह चुकी हैं।